हिन्दू पंचांग और कैलेंडर
के हिसाब से आज बुधवार, अप्रैल १९, २०१७
का तिथि कृष्णा
पक्ष अष्टमी तिथि
हे । वैशख महीना कृष्णा पक्ष अष्टमी तिथि - ये कैलेंडर
सिर्फ उत्तर प्रदेश, मध्य
प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरयाणा,
पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू
एंड कश्मीर, उत्तराखंड,
बिहार, और झारखण्ड
में लागू हे।
तिथि - अप्रैल १९ को ११:३५ pm तक
कृष्णा पक्ष अष्टमी तिथि हे | उसके
बाद कृष्णा पक्ष नवमी तिथि हे । ये रहेगी
अप्रैल २० को पूरे दिन और अप्रैल २१ के १२:१० am तक.
शुभ मुहूर्त - अप्रैल १९,
२०१७ का पूरा दिन शुभ हे।
राशि - १:०७ am तक धनु राशि हे उसके बाद मकर राशि हे।
नक्षत्रा - उत्तराषाढ़ा अप्रैल १९ को ८:२३ pm तक। उसके बाद श्रवण नक्षत्र अप्रैल २० ९:३९ pm तक।
व्रत - कालाष्टमी। बुधाष्टमी पर्व।
योग - सिद्धा (अच्छा) १:५२ pm तक। . उसके बाद साध्य (अच्छा)
करना - बवा (अच्छा) २:३७ am तक। उसके
बाद बलवा (अच्छा) ३:२७ pm तक।
उसके बाद कौलव (अच्छा)
राहु काल - १२:२६ pm से २:०१ pm तक
Comments
Post a Comment
All comments are moderated and will only appear after being approved