ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होली का त्यौहार रंगभरी एकादसी से शुरू होता हे। कहा जाता है कि इस मौके पर ठाकुर जी वर्ष में एक बार मंदिर परिसर में आकर
भक्तों को दर्शन देते हैं। इसी दिन वृंदावन से सभी बाजारों से होकर ठाकुर राधावल्लभ लाल के चल विग्रह का हाथी पर डोला पारंपरिक रूप में निकाला जाता
है और मथुरा में जन्मस्थान के लीलामंच एवं प्रांगण में होली के विभिन्न
कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
देश-विदेश से लोग ठाकुर बांके बिहारी का दर्शन और आशिर्वाद लेने केलिए आ पहुंचते हे।
देश-विदेश से लोग ठाकुर बांके बिहारी का दर्शन और आशिर्वाद लेने केलिए आ पहुंचते हे।