सिर्फ हनुमानजी को याद
करने से ही
शांति मिलती हे। हनुमान
पूजा कुंडली में
शनि की समस्या
दूर करते हे।
शनिवार को हनुमान
मंदिर में पूजा
करने से शनि
की पीड़ा से
मुक्ति मिलती हे।
यदि कुंडली में शनि दोष हे और शनि कोई समस्या खड़ी करते हैं और सभी पूजा-पाठ के बाद कोई समाधान नहीं निकलता तो शनिवार को हनुमान को चोला चढ़ाए।
इसके साथ ही सिंदूर और चमेली का तेल चढ़कार हनुमान चालीसा या हनुमान जी के अन्य मंत्रों का जाप करें।
तिल के तेल का दीपक जलाएं।
काले चने और गुड़ के साथ नारियल चढ़ाना अत्यंद लाभदायक हे।
शनि बाधा से बचने के लिए हनुमान के 108 नामों का स्मरण करें।