हिन्दू धर्म के सभी देवी-देवताओं
को सुपारी बहुत
प्रिय है। विशेषकर गणेश जी और मां लक्ष्मी। सुपारी धन लाभ और सौभाग्य की सूचक है।
सुपारी को तिजोरी में रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होगा।
लक्ष्मी पूजा के बाद सुपारी पर लाल धागा लपेट कर उसका अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि से पूजन करके उसे तिजोरी में रखें।
सुपारी को गौरी-गणेश का स्वरूप मान उस पर जनेऊ अर्पित करते हे।
कारोबार में और पढ़ाई में उन्नति केलिए शनिवार की रात एक सुपारी को पीपल के पेड़ के नीचे रख दें।