हिन्दू धर्म के ग्रंथों में धन की प्राप्ति केलिए ये ७ सरल उपाय करना चाहिए।
तिजोरी में शंख रखें।
अमावस्या के दिन पीपल पर जल चढ़ाने व दीया जलाने से घर में धन की कमी नहीं होती।
घर में झाडू ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी का ध्यान न जाएं। उस पर पैर लगना अशुभ माना जाता है जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
घर को साफ- सुथरा रखने से लक्ष्मी मां का निवास स्थिर रहता है।
घर के मंदिर में हल्दी की गांठ अौर कमल गट्टे की माला रखने से धन में वृद्धि होती है।
रात को रसोई घर के सारे बर्तन साफ करके सोएं। ऐसा न करने से लक्ष्मी मां रुष्ट हो जाती हैं।
घर में बनी प्रथम रोटी गाय को अौर अंतिम रोटी कुत्ते को खिलाने से धन-समृद्धि आती है।
तिजोरी में शंख रखें।
अमावस्या के दिन पीपल पर जल चढ़ाने व दीया जलाने से घर में धन की कमी नहीं होती।
घर में झाडू ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी का ध्यान न जाएं। उस पर पैर लगना अशुभ माना जाता है जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
घर को साफ- सुथरा रखने से लक्ष्मी मां का निवास स्थिर रहता है।
घर के मंदिर में हल्दी की गांठ अौर कमल गट्टे की माला रखने से धन में वृद्धि होती है।
रात को रसोई घर के सारे बर्तन साफ करके सोएं। ऐसा न करने से लक्ष्मी मां रुष्ट हो जाती हैं।
घर में बनी प्रथम रोटी गाय को अौर अंतिम रोटी कुत्ते को खिलाने से धन-समृद्धि आती है।