श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन धनियां पंजीरी का प्रसाद भोग लगाया जाता है।
धनिया पंजीरी बनाने केलिए
सबसे पहले कढ़ाई
में 1 चम्मच घी
गर्म कर लें
इसमें धनिया पाऊडर
मिलाकर अच्छी तरह से
भूनकर
इसमें टुकड़ों में कटे
हुए मखानों को
भूनकर और उन्हें
दरदरा पीस कर
डाल दें।
काजू और बादाम
को भी छोटे-छोटे टुकड़ों
में काटकर इसमें
मिला दें।
इस तरह
से भगवान को
भोग लगाने वाली
धनिए की पंजीरी
तैयार है।
भोग लगाने के बाद
आप इसे प्रसाद
के रूप में
बांटकर स्वयं भी ग्रहण
करें।