इस मेष राशि शिवा मंत्रा को १०८ बार एक रुद्राक्ष माला से जप करना चाहिए। इस मंत्र का जप करने से परीक्षा , इंटरव्यू में सफलता मिलेगा। मन चाहे वयक्ति से विवाह केलिए ये मंत्र फलदाई हे। इस मंत्र करियर और नौकरी केलिए भी फलदाई हे।
मेष राशि शिवा मंत्रा
ह्रीं ॐ नम:
शिवाय ह्रीं
यह मंत्र सोमवार, प्रदोष व्रत दिन , शिवा चतुर्दशी, शिवरात्रि और हर महीने के मेष राशि दिनोंमें जप करना चाहिए।
कैसे करे मंत्र का जप
- मंत्र का जप करते वक्त सफ़ेद कपडे पहना चाहिए।
- घी का दीप जलना चाहिए।
- धुप करें।
- सफ़ेद फूल और बेलपत्र चढ़ाये।
- सफ़ेद रंग का प्रसाद चढ़ाये।
- भस्म चढ़ाये और पूजा के बाद इसको माथे पे लगाए।
- मंत्र का जप १०८ बार करें।
- इस दिन हरे घास और केला गाय को देना चाहिए।