Skip to main content

इनकम बढ़ाने का गणेश मंत्र और पूजा

इनकम बढ़ाने केलिए गणेश जी के इस मंत्र का जाप १०८ बार करें।

इनकम बढ़ाने का गणेश मंत्र

‘ऊँ गं गणपतये नमः’


इनकम बढ़ाने का गणेश पूजा 


  • गणेश जी का मूर्ति या पेंटिंग को उत्तर दिशा में रखे।  
  • आप उत्तर दिशा की और देख कर पूजा करें। 
  • शुद्ध घी का दीपक जलाये।  
  • लाल पुशप चढ़ाये।  
  • धुप या अगरबत्ती जलाये।  
  • जो फल मौसम में मिलता हे उसका भोग चढ़ाये। 
  • इसे बाद मंत्र का जप करें 
  • मंत्र के बाद गणेश जी का कपूर से आरती उतारें।
महीने के २ चतुर्थी तिथि को गाय व हाथी  को हरा घास चढ़ाये।