Skip to main content

पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक के लाभ

पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करने से घर के किसी सदस्य को असाध्य बीमारी जल्दी ठीक होजाएंगे।  यही सबसे बड़ा लाभ है।  परिवार का कोई भी सदस्य द्वारा यह उपाय किया जा सकता है।

पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक कैसे करें 

किसी सोमवार को पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। सुबह या प्रदोष कल में ये अभिषेक करें।

पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग


अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन का ही उपयोग करें।

अभिषेक करते समय 'ॐ जूं स:' मंत्र का जाप करें।

इसके बाद भगवान शिव से रोग निवारण के लिए प्रार्थना करें। 

इसके बाद १०८ बार महामृत्युंजय का पाठ करें।

महामृत्युंजय मंत्र 

 त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्