सावन सोमवार व्रत भगवान शिव को समर्पित है। मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखने वाले जातक को मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होता है और जीवन में
सुख-समृद्धि बढ़ती है। निचे पढ़िए सवान सोमवार व्रत कैसे करे।
शिवपुराण के अनुसार जिस कामना से कोई सावन सोमवार का व्रत करता है, उसकी वह कामना अवश्य एवं अति शीघ्र पूरी हो जाती है।
शिवपुराण के अनुसार जिस कामना से कोई सावन सोमवार का व्रत करता है, उसकी वह कामना अवश्य एवं अति शीघ्र पूरी हो जाती है।
सावन सोमवार व्रत कैसे करे
- सुबह-सुबह जल्दी उठकर पूजा स्थान की सफाई करें।
- इसके बाद स्नान आदि कर स्वच्छ कपड़े पहनें।
- मन में गणेशजी से प्रार्थना करे।
- शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल व दूध अर्पित करें।
- इसके बाद व्रत का संकल्प लें।
- इसके बाद घर में आखर भगवान शिव के सामने तिल के तेल का दीया प्रज्ज्वलित करें और फल-फूल अर्पित करें।
- ऊं नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए भगवान शिव को सुपारी, पंचामृत, नारियल व बेलपत्र चढ़ाएं।
- सावन सोमवार व्रत कथा का पाठ करें।
- पूजा का प्रसाद वितरण करें।
- शाम को मीठे से भोजन करे।
- अगले दिन भगवान शिव के पूजन के पश्चात यथाशक्ति दान आदि देकर ही व्रत का पारण करे।
- दिन में दो बार सुबह और शाम को भगवान शिव का पूजा जरूर करें।
- इन दिनों में सफेद वस्तुओं के दान की अधिक महिमा है।