Skip to main content

गुर्दा संबंधी रोगों का समाधान केलिए गुप्त मंत्र और टोटके

मेडिकल इलाज के साथ साथ भगवान का मंत्र जप  करने से गुर्दा संबंधी रोग जल्दी ठीक होती हे और का समाधान मिलता हे   गुर्दा से संबंधी रोगों (kidney related medical problems) केलिए जैसे मूत्र, पथरी और अन्य रोग के लिए किसी भी रविवार को सुबह इस मंत्र का जप करें।

सुर्य के सामने ताबें के पात्र में जल भर कर उसमें पत्थरचट्टा के पत्तों का रस निकालकर उस पानी में डालकर सूर्य के प्रकाश में दो-तीन घंटे रहने दें।


उसके बाद सूर्य को ही देखते हुए जल पियें।

इसके बाद इस मंत्र का १०८ बार जप करें।
विद्या शरस्य पितरं सूर्यं शतवृष्णयम्।
अमूर्या उप सूर्ये याभिर्वा सूर्य सह।।
ता नो हिन्वन्त्वध्वरम्।।

 भास्कराय नम: 
एलॉपथी दवाई ज़्यादा खाने से किडनी प्रोब्लेम्स  शुरू होता है।  छोटे छोटे बीमारी केलिय आयुर्वेदा डॉक्टर का सलाह लेना ठीक है।