मंगलवार के दिन करे ये टोटके और जीवन में शांति और खुशहाली लाइए।
मनोकामना पूरी करने केलिए मंगलवार के दिन करे ये टोटके
शाम के समय राम मंदिर में जाकर हनुमान जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर
दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर सीता माता के चरणों में लगा दें।
मान्यता है
कि ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी।
जल्दी नौकरी मिलने केलिए
मंगलवार को जौ का आटा, कल तिल र तेल मिला कर इसे गूंथ लें। इस आटे की रोटी बनाकर भैंसे को खिलाने से हनुमान जी खुश होते हैं। जल्दी नौकरी मिलने की संभावना है।चिड़चिड़ापन को दूर करने केलिए
अगर आपके घर में किस का स्वभाव ज्यादा चिड़चिड़ा हो तो मंगलवार और रविवार के दिन नीलकंठ का पंख लें। जिस बिस्तर पर चिड़चिड़ा व्यक्ति सोता है, उसके नीचे ये पंख लगा दें। लगाते समय हनुमान जी को याद करें। ऐसा करने से चिड़चिड़ापन बंध हो जायेगा।डर दूर करने के मंगलवार टोटके
रात में सोते समय बच्चे या घर के बड़े लोगों को को डर लगता है तो मंगलवार या रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चे या बड़े के सिरहाने पर रखने से लगना बंद हो जाता है।फाइनेंसियल सक्सेस केलिए मंगलवार टोटके
मंगलवार की शाम को हनुमान जी के मंदिर में जाकर केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाने से हनुमान जी खुश होते हैं। इससे फाइनेंसियल सक्सेस मिलता है।
मंगलवार और शनिवार के दिन सुबह के समय एक धागे में चार मिर्चें नीचे और तीन मिर्चें ऊपर और बीच में नींबू पिरोकर घर और व्यवसाय के दरवाज़े पर लटका दें।
ऐसा करने से घर में नकारात्मकता दूर होती है और घर में सकारात्मकता आती है।