ज्योतिष शास्त्र में पान के पत्तों को बेहद प्रभावशाली माना गया है। जानिए पान के पत्ते के फायदे।
पान के पत्ते का बुध ग्रह से बड़ा मज़बूत नाता होता है।
इसका प्रयोग देवताओं के स्नान के पानी में किया जाता है।
घर-मकान के पूजन आदि कार्यों के लिए भी पान के पत्तों का प्रयोग होता है।
तंत्र साधना में भी पान के पत्ते का अहम स्थान है।
पूजा में इस्तेमाल होने वाला पान का पत्ता कटा, फटा या सूखा नहीं होना चाहिए।
पान के पत्ते का बुध ग्रह से बड़ा मज़बूत नाता होता है।
इसका प्रयोग देवताओं के स्नान के पानी में किया जाता है।
घर-मकान के पूजन आदि कार्यों के लिए भी पान के पत्तों का प्रयोग होता है।
तंत्र साधना में भी पान के पत्ते का अहम स्थान है।
पूजा में इस्तेमाल होने वाला पान का पत्ता कटा, फटा या सूखा नहीं होना चाहिए।
पान के पत्ते के फायदे
- ज़रूरी काम केलिए घर से निकलते समय पान के पत्तों को अपनी ज़ेब या पर्स में रख़ लें। एेसा करने से सभी काम सफल होते हैं।
- घर में बरकत बनी रहने केलिय पैन के पत्ते हनुमान जी को मंगलवार को अर्पित करें।
- यदि बनते काम में रूकावट आती है, तो एक पान का पत्ता घर से बाहर निकलते समय लेकर निकलें, तो आपके रूके हुए काम संपन्न होना शुरू हो जाएंगे।
- बुधवार का दिन पान खाने से बिगाड़ा बुध ग्रह ठीक हो जायेंगे।
- बुधवार के दिन गणेश जी को सुबह पान अर्पित करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिलती है।
- लव लाइफ की सक्सेस केलिए राधा कृष्णा मंदिर में ७ पान के पत्ते बुधवार को अर्पित करें।
- शिव जी को प्रदोष काल में पान अर्पित करने से व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है।
- अगर किसी को बुरी नज़र लगी हो तो, उस व्यक्ति को पान में गुलाब की सात पत्तियां रखकर खाने से बुरी नज़र का असर खत्म हो जाता है।
- व्यापार में लाभ के लिए शनिवार प्रात: पांच पीपल के पत्ते और 8 पान के पत्ते लेकर उन्हें धागे में पिरोकर दुकान में पूर्व दिशा में बांध दें। यह उपाय कम से कम पांच शनिवार करना चाहिए। पुराने पत्तों को किसी नदी में प्रवाहित करे दें।
इसी विषय पर