Skip to main content

राहु टोटके - राहु शांति टोटके - राहु दशा टोटके

कुछ टोटके के कारण लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है। कुछ पारंपरिक टोटके करने से लाभ होने की बात कही जाती है। जानिए राहु के कुछ टोटके।  इन राहु शांति और  राहु दशा तोके प्रयोग में लेत वक्त इंसान को शराब, सिगरेट, और अन्य  नशीले पदार्थ का उपयोग नहीं करना चाहिए।  

राहु टोटके

  • कुंडली में राहु दोष हो तो उस व्यक्ति को लगातार सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्छा दूध चढ़ाना चाहिए इससे राहु दोष से छुटकारा मिलजायेगा। 
  • अगर प्रतिदिन मीठी रोटियों को चींटिंयों के बिल पर डालें तो बड़ी से बड़ी समस्या भी चुटकी बजाते ही दूर हो जाती है। इस उपाय से राहू अपनी पूरी शक्ति के साथ आपकी मदद करता है और आपके बड़े से बड़े दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल देता है।
  • बृहस्पतिवार से शुरू करके चार केले चार-दिन तक नदी में प्रवाहित करें। फिर अगले बृहस्पतिवार से रोज चार नीबू चार दिन तक नदी में प्रवाहित करें। इससे राहु से जुडी परेशानी दूर हो जाएगी। 
  • राहु के बुरे फलों से बचाव के लिये चांदी का ठोस हाथी घर पर रखें और काले-सफेद पत्थर के चकले पर रोटी बेलकर बनाएं।

राहु शांति टोटके

  • मीठी रोटी बनाकर उसमें अच्छे से घी भरें और किसी भूखे व्यक्ति को खिलाएं। इस से राहु शांति मिलता है। खिलाने के बाद उसे 11 रुपए दें। ऐसा करने से न केवल नौकरी में तुरंत फायदा मिलेगा बल्कि व्यवसाय में भी लाभ होगा।
  • बुधवार के दिन जल में सूखा धनियां प्रवाहित करना चाहिए, और चांदी के बर्तन में शहद भरकर घर में रखना चाहिए इससे राहु शांति मिलता है।  
  • राहु शांति केलिए आपको रसोई में बैठकर भोजन करना चाहिए।

राहु दशा टोटके 

  • गूलर की जड़ को कपड़े में लपेटकर, चांदी के कवच में डालकर गले में पहनने से राहु दशा में शांति मिलेगा ।
  •  अगर आप का राहु दशा चलरही हो थो अशुभ प्रभावों से बचने के लिये चांदी की ठोस गोली गले में पहननी चाहिए और धर्म-स्थल पर काला-सफेद कंबल दान करना चाहिए।
  • छः सिक्के हमेशा अपने पास रखे।