Skip to main content

रुद्राक्ष माला धारण विधि - रुद्राक्ष माला रूल्स

रुद्राक्ष भगवान शिव से जुड़ा हुआ है। रुद्राक्ष धन-धान्य, सुख-आनन्द आदि से लेकर धर्म एवं मोक्ष दाता है। जानिए रुद्राक्ष माला धारण विधि - रुद्राक्ष माला रूल्स।

रुद्राक्ष माला धारण विधि 

  • रुद्राक्ष किसी सर्टिफाइड दुकान से ही खरीदें क्यों की नकली रुद्राक्ष की बाजार में भरमार है।
  • सोमवार को रुद्राक्ष करिदे। उसी दिन रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डुबोकर रखें।
  • तीसरे दिन इसे निकाल कर तेल साफ करके पंचामृत में एक दिन के लिए डुबो कर रखें।
  • अगले दिन इसे निकाल कर घी में  डुबो कर रखें।
  • अगले दिन इसको निकल कर साफ करकर - हाथ में पकड़कर १०८ बार 'ॐ नमः शिवाय'  मंत्र का जप करें।
  • ऊपर दिया हुवा सारे विधि उत्त्तर या उत्तर - पूर्व दिशा में ही करना चाहिए।
  • इसके बाद रुद्राक्ष माला की धारण कर सकता है। 


रुद्राक्ष माला रूल्स

रुद्राक्ष माला रूल्स

  • जिस रुद्राक्ष माला से जाप किया जाता है उसे धारण नहीं करना चाहिए।
  • जिस माला को धारण किया जाता है उससे जाप नहीं करना चाहिए।
  • रुद्राक्ष धारण कर रात को शयन नहीं करना चाहिए।
  • स्त्रि और कन्या रुद्राक्ष धारण कर सकता है। 
  • रुद्राक्ष को अंगूठी में जड़वाकर धारण नहीं करना चाहिए।
  • रुद्राक्ष धारण कर के मांस, मदिरा, लहसुन और प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • किसी अन्य के उपयोग में आया रुद्राक्ष माला को उपयोग नहीं करना चाहिए।