Skip to main content

धन बढ़ाने के उपाय - शिवा टोटके - धन वृद्धि के उपाय और पूजा

शिवजी का पूजा और अर्चना करके धन बढ़ाने के गुप्त उपाय।  इस शिव टोटके  के उपाय से धन वृद्धि होने की १०० फीसदी संभावना हे।

धन बढ़ाने के उपाय 


  • हर रोस "क्लीं काममूर्तये नमः शिवाय क्लीं॥" मंत्र १०८ बार जप करें।  इससे घर में धन वृद्धि सुनिचित हे।  
  • ११ बेलपत्र पर चंदन से नमः शिवाय लिखें। उसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। धन बढ़ाने के ये एक अत्यंद लाभदायी उपाय हे।  १६ सोमवार तक ये उपाय करना चाहिए।  
  • सरे फाइनेंसियल प्रोब्लेम्स दूर करने केलिए मौली में पिरोए 13 गुलाब के फूल शिवलिंग पर चढ़ाएं।
  • शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करने से भाग्य बेहतर होती हे।   
शिवा टोटके धन वृद्धि के उपाय

  • शिवजी के आगे घर में या मंदिर में सुगंधित तेल के 13 दीपक जलाएं। 
  • १६ सोमवार शिवलिंग पर आंकड़े के फूलों की माला बनाकर अर्पित करने से व्यक्ति की धन की संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।  
  • शिवजी को खीर का भोग चढ़ाने से रण से मुक्ति मिलेगा। 
  • हर रोज़ आंकड़े का फूल चढ़ाने से ऐश्वर्या प्राप्ति होती हे। 
  • शिवालय में इत्र मिले गौघृत का दीपदान करें इससे लाटरी और स्टॉक एक्सचेंज आदि मामलोंमें जीत की संभावना बढ़ेगी। 
  • धतूरा और शहद से शिव पूजा करने से कोर्ट और दुसरे फाइनेंसियल मैटर्स में सक्सेस।  
और पड़िया