शिव का पूजन करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। शिवजी को जल्द ही प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर सोमवार को कच्चा गाय का दूध अर्पित करें। शिवलिंग पर दूध चढ़ाते वक्त इस मंत्र का जप करें।
शिवजी को दूध अर्पित करते वक्त इस मंत्र का जप करें
नम: शंभवाय व मयोभवाय च नम:
शंकराय च मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च।।
ईशान : सर्वविध्यानामीश्वर: सर्वभूतानां
ब्रम्हाधिपतिब्र्रम्हणोधपतिब्र्रम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।
तत्पुरषाय विद्यहे महादेवाय धीमहि।
ब्रम्हाधिपतिब्र्रम्हणोधपतिब्र्रम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।
तत्पुरषाय विद्यहे महादेवाय धीमहि।
तन्नो रुद्र: प्रचोदयात।।
शिवजी को दूध अर्पित करने के फायदे
ज्योतिष में दूध चंद्र ग्रह से संबंधित माना गया है। चंद्र से संबंधित सभी
दोषों को दूर करने के लिए सोमवार को शिवलिंग को दूध अर्पित करना चाहिए।
दूध प्रकृति शीतलता प्रदान करने वाली होती है और शिवजी को तलता प्रदान करने वाली चीज़ें अतिप्रिय हैं।
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से शिवजी श्रद्धालु की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।