हिन्दू स्त्रों में कुछ
मंत्र बताए गए
हैं जो तुलसी के पत्ते
तोड़ते समय बोलने
चाहिए।
तुलसी के पत्ते तोड़ने से समय के मंत्र
तुलसी के पत्ते तोड़ने से समय के मंत्र
ॐ मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी,
नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते ।।
नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते ।।
महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी,
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
इस मंत्र का जप करने से सुख-समृद्धि और धन-संपदाव तुलसी मैय्या का आशीर्वाद बना रहता है।