नारद संहिता के अनुसार
गणेश जी के
12 नामों का ध्यान करने
से वे जल्दी
प्रसन्न हो जाते
हैं। बुधवार की
रात को श्रीगणेश
जी का पूजन
करने के बाद
12 नामों का जप
108 बार लाल चंदन
की माला से
करें। ऐसे करने
से भगवान गणेश
जी आपकी सभी
समस्याओं को दूर
कर देंगे।
श्रीगणेश जी का 12 नाम
- सुमुख,
- एकदंत,
- कपिल,
- गजकर्णक,
- लंबोदर,
- विकट,
- विघ्ननाश,
- विनायक,
- धूम्रकेतु,
- गणाध्यक्ष,
- भालचंद्र
- गजानन