इस लक्ष्मी मंत्र के प्रयोग से आर्थिक संकट दूर होकर जीवन में सुख व सफलता अवश्य मिलती है।
लक्ष्मी मंत्र
हीं क्लीं घंटाकर्णों नमोस्तुते ठ:ठ:ठ: स्वाहा
मंत्र जप कैसे
करें
- इस मंत्र का जप कमल गट्टे की माला अथवा मूंगे की माला से करना चाहिए।
- इसके जप में किसी प्रकार के विशेष नियमों के पालन की आवश्यकता नहीं है।
- इसको किसी भी साफ-सुथरे स्थान पर किसी भी शुद्ध आसन पर बैठकर सम्पन्न कर सकते हैं।
- मंत्र जप में प्रयोग की गई माला को 60 दिन के बाद बहते जल में प्रवाहित अवश्य करें।