मलमास को भगवान पुरुषोत्तम (भगवान विष्णु) का मास माना जाता है। मलमास में तुलसी पूजन जरूर करें और रोज संध्या के समय तुलसी के सामने दीप कर
‘वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप 108 बार करें। इस मंत्र जाप के साथ तुलसी की 11 बार
परिक्रमा करें। इससे घर में सौभाग्य का वास होगा तथा घर के सारे संकट और
दुख खत्म हो जाते हैं ।
मलमास में पीले फल, मिठाई, अनाज तथा वस्त्रों का दान करना शुभ माना गया है, क्योंकि भगवान विष्णु का प्रिय रंग पीला है ।