हिन्दू कैलेंडर दिसंबर २०२० (December 2020) में आप हिंदी तिथि - त्यौहार - व्रत अदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। हिन्दू महीने से हिसाब से ये मार्गशीर्ष - पौष महीना है। ये कैलेंडर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरयाणा, पुंजबा, जम्मू एंड कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश और राज्यों के हिसाब से है। महीना इस कैलेंडर में पूर्णिमा से लेखर पूर्णिमा तक है। हिन्दू कैलेंडर दिसंबर २०२० जपेग jpeg (पिक्चर फॉर्मेट में है ) ।