इस मंत्र का जाप से हनुमान जी देते हैं महावरदान मनोकामना पूर्ति हेतु जप करना लाभप्रद रहता है। हनुमान जी उन्हीं पर कृपा करते हैं तथा कष्टों का निवारण करते हैं जिनका हृदय शुद्ध हो तथा विचार नेक हों।
मनोकामना पूर्ति हेतु हनुमान जप
दुर्गम काज जगत के जेते,
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।