प्रेम में सफलता के लिए राधा कृष्ण पर पूर्णिमा के दिन 16 रातरानी के फूल चढ़ाएं। इस मंत्र का 108 बार जप करें -
श्रीं ह्रीं क्लीं राधासर्वेश्वर शरणं॥
शाम में चंद्रोदय के बाद गाय के दूध, घृत व अरवा चावल से बनी खीर तैयार कर लें। इस प्रसाद को चंद्र को अर्पित करें। राधा कृष्ण प्रेम में सफलता मंत्र का जप करें १०८ बार। खीर को बच्चोमें बाटें।