नौकरी में प्रमोशन या इंक्रीमैंट चाहते हैं तो शुक्ल पक्ष चतुर्थी (विनायका चतुर्थी) के दिन ये मंत्र और उपाय करें।
नौकरी में प्रमोशन मंत्र
श्री गणाधिपतये नम:
पीले रंग की गणेश प्रतिमा अपने घर में स्थापित करके शुद्ध जल से अभिषेक करें। हल्दी की पांच गांठ मंत्र का जाप करते हुए चढ़ाएं।
गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
विनायक को मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर गरीबों में बांटने के बाद पारिवारिक सदस्य को दें।
अंत में प्रसाद स्वयं ग्रहण करें।