व्यापार का दैनिक कार्य प्रारंभ करने से पूर्व यदि इस व्यापार वृद्धि मंत्र का 108 बार उच्चारण करके दुकान खोलें। इस मंत्र का जब करने के बाद बिक्री बढ़ती है और किसी प्रकार का कोई उपद्रव या परेशानी नहीं आती। इस मंत्र को सिद्ध करने की कोई आवश्यकता नहीं है। नित्य दुकान खोलने से पूर्व एक माला फेरनी पर्याप्त है।
व्यापार वृद्धि मंत्र
श्री शुक्ले महाशुक्ले कमल दल निवासे महालक्ष्म्यै नमो नम:।