भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग की पूजा शीघ्र फल प्रदान करती है। शिवलिंग पर चढ़ाया अक्षत यानी कि चावल चक्रवती बनाता है। ध्यान रहे, चावल हमेशा साबूत ही लेने चाहिए। ऐसा करने से धन की वृद्धि और विजय प्राप्त होती है।
शिव जी को अर्पित करने वाली सभी सामग्री बड़ी आसानी से मिल जाती है। वे अपने भक्तों द्वारा श्रद्धा से चढ़ाई गई हर वस्तु को बड़ी प्रसन्नचा से स्वीकार करते हैं।
एक ऐसी खास वस्तु है, जिसे शिवलिंग पर चढ़ाने से बड़ी शीघ्र ही आर्थिक हालात अच्छे हो जाते हैं। वो है चंदन की माला। गौ धुली बेला में शिव जी को चंदन की लकड़ी से बनी माला अर्पित करें। धन तिगुना हो जाएगा।
प्रतिदिन दही अर्पण करने से लग्जरियस लाइफ जीने की इच्छा पूरी होती है।