पान का पत्ता ऐसा कमाल कर सकता है की व्यापार में आई बड़ी से बड़ी विपत्ति भी टल सकती है। प्रतिदिन दो पान के पत्ते शिव और शक्ति के स्वरूप के आगे चढ़ाएं। व्यापार में वृद्धि होगी।
उस दिन श्याम को भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र (ॐ नमः शिवाय ) का जाप करें।
शिवलिंग पर इत्र चढ़ने से शुक्र ग्रह बलवान होता है। जिससे कि अपार ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से हर प्रकार के क्रूर ग्रहों की अशुभता ख़त्म होती है और निरन्तर धन का परवाह बना रहता है।
भगवान शिव की अनुकम्पा अकथनीय है। तीनों लोकों को तृप्त करने वाले भोले बाबा अपने भक्तों की छोटी-छोटी क्रियाओं से खुश होकर उनके सारे दुख हर लेते हैं।