त्रिपुर भैरवी का विशेष पूजन मंगलवार को प्रदोष काल में किया जाएगा।
घर की दक्षिण दिशा
में लाल वस्त्र बिछाकर
तथा दक्षिणमुखी होकर देवी त्रिपुर
भैरवी का चित्र व
त्रिपुर भैरवी यंत्र स्थापित करें तत्पश्चात चित्र
व यंत्र का विधिवत पूजन
करें।
तिल
के तेल का दीप
करें, गुगल धूप करें,
रक्त चंदन से तिलक
करें, आलता चढ़ाएं, लाल
फूल चढ़ाएं।
मसूर,
उड़द व अरहर के
दाने चढ़ाएं।
गुड़
का भोग लगाएं तथा
लाल चंदन की माला
से (ऐं ह्रीं श्रीं
त्रिपुर सुंदरीयै नमः॥) इस विशेष मंत्र का यथासंभव जाप
करें।
पूजन
उपरांत भोग किसी गरीब
को दान दे दें।