Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2018

गणपति पूजा में 21 मोदक अर्पण मंत्र - कौन से गणेश की पूजा करनी चाहिए

गणपति पूजा में 21 मोदक अर्पण मंत्र है विघ्नानि नाशमायान्तु सर्वाणि सुरनायक।  कार्य मे सिद्धिमायातु पूजिते त्वयि धातरि कौन से गणेश की पूजा करनी चाहिए किसी के मन में अपने लिए प्रेम पैदा करना है तो लाल रंगवाले गणेश जी का ध्यान करें। धन पाने की इच्छावालों को हरे रंग के गणेश की पूजा करनी चाहिए। दुश्मनों पर विजय पाने केलिए गणेश भगवान के पीली कांति वाले स्वरूप का ध्यान करना चाहिए।  किसी लड़का  लड़की को वश में करना है तो  गणेश भगवान के अरुण कांतिमय स्वरूप का मन ही मन ध्यान करें। शरीरिख बल केलिए लाल रंगवाले गणेश जी का ध्यान करें।

गणेश के सेवकों के नाम

गणेश के सेवकों के नाम है - गालब,  गाग्र्य,  मंगल सुधाकर गणपति पूजा में 21 मोदक अर्पण करते वक्त  सबसे पहले उनके सेवकों को देना चाहिए। 

सरस्वती बीज मंत्र

 देवी सरस्वती का बीज मंत्र है -  'एे' इस बीज मंत्र को गुरु बीज मंत्र भी कहा जाता है। सरस्वती बीज मंत्र के जाप से विद्या, बुद्धि और परीक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। परिवार में खुशियां भी आजाती है। सरस्वती बीज मंत्र को बुधवार के दिन सुबह १०८ बार जप करना चाहिए। 

भैरव देव बीज मंत्र

भैरव देव बीज मंत्र है - 'भं' 'भं' को अभय बीज मंत्र के नाम से जाना जाता है। इस मंत्र को शुक्रवार या शनिवार के दिन रात को १०८ बार जप करना चाहिए।  भैरव बीज मंत्र के जाप से ग्रह बाधा, भूत बाधा और तंत्र बाधा से मुक्ति मिलती है। इस मंत्र को शुक्रवार या शनिवार के दिन धारण किया जा सकता है।

संकटनाशक गणेश स्तोत्र - संकटनाशन गणेश स्तोत्र

संकटनाशक गणेश स्तोत्र प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्र विनायकम् । भक्तावासं स्मरेन्नित्यायुष्कामार्थसि द्धये ॥१॥ प्रथमं वक्रतुण्डं च एकदन्तं द्वितीयकम् । तृतीयं कृष्णपिङ्गाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम् ॥२॥ लम्बोदरं पञ्चमं च षष्ठं विकटमेव च । सप्तमं विघ्नराजं च धूम्रवर्ण तथाष्टमम् ॥३॥ नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम् । एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम् ॥४॥ द्वादशैतानि नामानि त्रिसन्ध्यं यः पठेन्नरः । न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिश्च जायते ॥५॥ विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् । पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मोक्षार्थी लभते गतिम् ॥६॥ जपेद् गणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासैः फलं लभेत् । संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशयः ॥७॥ अष्टाभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वा यः समर्पयेत् । तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः ॥८॥

सुन्दर पति पाने के उपाय और मंत्र

सुन्दर पति पाने केलिए शिवा और कृष्णा का पूजा और व्रत रखना चाहिए।  हर लड़की चाहती हैं सुंदर और मनोहर रूप वाला वर मिले। आप की इच्छा को पूरी करना चाहती हैं तो इस मंत्र का जाप करें। सुन्दर पति पाने के मंत्र  क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा। ॐ नमो शंकराय नमः सुन्दर पति पाने के उपाय सोमवार के दिन शिवा की पूजा करें और 'ॐ नमो शंकराय नमः' मंत्र का १०८ बार जप करें।  इस दिन शिव मंदिर में जाये और शिवा और पारवती की पूजा करें।  चमेली तेल का दीप जलाये।  सुगंद फूल चढ़ाये।  बुधवार  के दिन कृष्णा  की पूजा करें और 'क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।' मंत्र का १०८ बार जप करें।  पीले वस्त्र पहनकर कृष्णा मंदिर में पूजा करें।  घी का दीप जलाये।  सफ़ेद पुश चढ़ाये।  गया को केला किलाये। 

गणेश जी के 10 नाम

गणेश जी के 10 नाम  का जप करने से जीवन के परेशानियाँ दूर हो जाता है।  ॐ गणाधिपाय नम :  ॐ उमापुत्राय नम :  ॐ विघ्ननाशनाय नम : ॐ विनायकाय नम : ॐ ईशपुत्राय नम :  ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नम : ॐ एकदंताय नम : ॐ   इभवक्ताय नम : ॐ मूषकवाहनाय नम : ॐ कुमारगुरवे नम :

धनिया पंजीरी रेसिपी हिंदी में - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भोग

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन धनियां पंजीरी का प्रसाद भोग लगाया जाता है।   धनिया पंजीरी बनाने केलिए सबसे पहले कढ़ाई में 1 चम्मच घी गर्म कर लें   इसमें धनिया पाऊडर मिलाकर अच्छी तरह से भूनकर इसमें टुकड़ों में कटे हुए मखानों को भूनकर और उन्हें दरदरा पीस कर डाल दें। काजू और बादाम को भी छोटे - छोटे टुकड़ों में काटकर इसमें मिला दें।   इस तरह से भगवान को भोग लगाने वाली धनिए की पंजीरी तैयार है। भोग लगाने के बाद आप इसे प्रसाद के रूप में बांटकर स्वयं भी ग्रहण करें।